अगर किसी को ठंड या बुखार जैसा लग रहा है तो उस समय न तो नहाने का मन करता है और न ही कुछ खाने का मन होता है। वहीं जब किसी को बुखार होता है तो वो नहाने से बचते है...और लोगो इस बात को लेकर भी सोचते हैं कि बुखार में नहाना चाहिए या नही...तो बता दें कि अगर हल्का बुखार हो रहा है तो इसे दूर करने के लिए आप नहा कर अपने शरीर का तापमान कम कर सकते हैं...चलिए आपको बताते हैं बुखार में नहाने के फायदे.
If someone is feeling like cold or fever, then at that time neither does he feel like taking a bath nor does he feel like eating anything. On the other hand, when someone has a fever, he avoids bathing ... and people also think about whether to take a bath in fever or not ... then tell that if there is a mild fever, then to remove it For this you can reduce your body temperature by taking a bath… let us tell you the benefits of bathing in fever.
#Fever #Bathing